नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्हें श्रमिक कल्याण क्षेत्र में अग्रणी योगदान के लिए याद किया जाएगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बाबा आढाव को विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करने, विशेष रूप से हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने और श्रमिक कल्याण को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’’
जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आढाव का सोमवार रात पुणे में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वह 95 वर्ष के थे।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
