scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने भारत-फ्रांस संबंधों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-फ्रांस संबंधों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए बृहस्पतिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का आभार जताया और कहा कि वह फ्रांस के साथ भारत के सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को उत्सुक हैं और एक खुले व शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से काम करने को तत्पर हैं।

मैक्रों ने 26 जनवरी को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘हमारी हिंद-प्रशांत महत्वाकांक्षा और साझा परियोजनाएं जारी हैं और जारी रहेंगी!’’

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रेंच भाषा में ट्वीट कर शुभकामनाओं के लिए मैक्रों का आभार जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र इमैनुअल मैक्रों। हमारी विशिष्ट और बहुआयामी सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए मैं उत्सुक हूं। साथ ही एक खुले और शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहूंगा। भारत-फ्रांस दोस्ती अमर रहे।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments