scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी बोले, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है- न थकना है और न हारना, बस जीतना है

पीएम मोदी बोले, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लंबी है- न थकना है और न हारना, बस जीतना है

पीएम ने पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह पार्टी के कार्यर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने कोरोनावायरस महामारी के संकट को लेकर कहा ‘आज पूरी मानव जाति पर संकट है. चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए हमारे संस्कार, समर्पण और प्रतिबद्धता को लेकर अधिक सशक्त होने का मार्ग तय करता है. ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है. लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है. विजयी होकर निकलना है.

पीएम ने कहा आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत. भाजपा कार्यकर्ताओं को एक ही मंत्र सिखाया गया है कि दल से बाद बाद देश. सेवा हमारे संस्कार में है. कोरोना के इस मुश्किल घड़ी में हमारा दायित्व और भी ज़्यादा बढ़ ज्यता है.’

देश में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच पीएम मोदी की कैबिनेट के साथ बैठक भी होगी. ये बैठक पहली बार वीडियो कॉलिंग के जरिए होगी. देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का आज 13वां दिन है. 14 अप्रैल को ये खत्म हो रहा है.

पीएम ने भाजपा के कार्यकताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं. मेरे आप सभी से पांच आग्रह हैं. इसमें पहला आग्रह गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान चलाना. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे आसपास कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए.

दूसरा आग्रह अपने साथ ही खुद भी पांच से सात लोगों के लिए मास्क बनवाएं और उनका वितरण करें. मास्क को पहनने की आदत बनाएं. यह मास्क क्लिनिकल हो जरूरी नहीं है, किसी भी कपड़े का बना मास्क पहने.

पीएम ने तीसरा आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए सरकार ने एक आरोग्य सेतु एप तैयार किया गया है. सभी से इसकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने को कहा है और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी कराने को कहा है.

चौथा आग्रह करते हुए पीएम ने कहा, लाखों लोग पीएम केयर फंड में दान कर रहे है. इसकी जानकारी लोगों को दें. वहीं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता भी खुद सहयोग करे और अन्य 40 लोगों को भी इसमें दान के लिए प्रेरित करे.

पीएम ने पांचवा आग्रह करते हुए कहा कि डॉक्टर, पुलिसकर्मी, बैंक, स्वास्थ्यकर्मी और सरकारी कर्मचारी का आभार व्यक्त करें, सभी को धन्यवाद ज्ञापन दें. हर कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करे और लोगों से ऐसा करने के लिए भी कहे.

पीएम ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पूरा पालन करना. मुझे उम्मीद है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता खुद की रक्षा करते हुए, अपने परिवार को भी सुरक्षित करेगा और इसे देश को भी सुरक्षित करेगा. इसी सिद्धांत पर हमें चलना है.

मैं भी घर में भी बैठा हूं कोरोना से लड़ाई पूरा देश लड़ रहा है

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है. चुनौतियों से भरा ये वातावरण, देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं.दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अनगिनत महानुभावों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है.आज भी हमारे बीच अनेक वरिष्ठ महानुभाव हैं, जिन्होंने इसी मंत्र को लेकर दशकों तक जिया है और हमें शिक्षा दी है.’

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है. भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोनावायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की. भारत ने एक के बाद एक अनेक निर्णय किए, उन फैसलों को जमीन पर उतारने के भरसक प्रयास किया. सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने में काई कमी न रहे इसकी चिंता की. हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए. राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली.

भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है. उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है. तमाम देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या G-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है.’

130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए

पीएम ने कहा, ‘भारत जैसा इतना बड़ा देश, 130 करोड़ लोगों का ये देश, लॉकडाउन के समय भारत की जनता ने जिस तरह की गंभीरता दिखाई है, गांभीर्य दिखाया है, वो अभूतपूर्व है. कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने विशाल देश में, लोग इस तरह अनुशासन और सेवा भाव का पालन करेंगे. कल भी, रात को 9 बजे, हम 130 करोड़ देशवासियों ने मूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं. हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया’

share & View comments