scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशPM Modi ने 'किसान सम्मान निधि' को किसानों की ताकत बताया, खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपये

PM Modi ने ‘किसान सम्मान निधि’ को किसानों की ताकत बताया, खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि भारत के किसानों का बहुत बड़ा संबल बनी है. हर बार हर किस्त समय से, हर साल हजारों करोड़ रुपये का ट्रांसफर बिना किसी बिचौलिए के, बिना किसी कमीशन के.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसानों के खाते सीधे प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 10वीं किस्त ट्रांसफर की. उन्होंने कहा कि आज देश के करोड़ो किसान परिवारों को, विशेषकर छोटे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं क़िस्त मिली है. किसानों के बैंक खातों में 20 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर किये गए हैं.

वहीं पीएम मोदी ने आज वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के दौरान हुई मौतों पर दुख जताया है. पीएम ने कहा, ‘ सबसे पहले तो मैं माता वैष्णो देवी परिसर में हुए दुःखद हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं. जिन लोगों ने भगदड़ में अपनों को खोया है, जो घायल हैं मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है. मेरी लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा जी से भी बात हुई है. राहत के काम का, घायलों के उपचार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.’

मोदी ने कहा कि आज जब हम नव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तब बीते साल के अपने प्रयासों से प्रेरणा लेकर हमें नए संकल्पों की तरफ बढ़ना है. इस साल हम अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेंगे. ये समय देश के संकल्पों की एक नई जीवंत यात्रा शुरू करने का है. कितने ही लोग देश के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं, देश को बना रहे हैं.ये काम पहले भी करते थे, लेकिन इन्हें पहचान देने का काम अभी हुआ है.

उन्होंने कहा कि हर भारतीय की शक्ति आज सामूहिक रूप में परिवर्तित होकर देश के विकास को नई गति और नई ऊर्जा दे रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8% से भी ज्यादा है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. GST कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं.
2021 में भारत ने करीब-करीब 70 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन सिर्फ UPI से किया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मोदी ने कहा, आज भारत में 50 हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं. इनमें से 10 हजार से ज्यादा स्टार्ट्स अप्स तो पिछले 6 महीने में बने हैं.

महिलाओं के लिए कामों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2021 में भारत ने अपने सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया. 2021 में भारत ने नेशनल डिफेंस एकेडमी के द्वार भी महिलाओं के लिए खोल दिए हैं. 2021 में भारत ने बेटियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल यानि बेटों के बराबर करने का भी प्रयास शुरू किया.

पर्यावरण की समस्या की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के खिलाफ विश्व का नेतृत्व करते हुए भारत ने 2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का भी लक्ष्य दुनिया के सामने रखा है.

आज भारत हाइड्रोजन मिशन पर काम कर रहा है, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में lead ले रहा है. पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की गति को नई धार देने वाला है. मेक इन इंडिया को नए आयाम देते हुए देश ने चिप निर्माण, सेमीकंडक्टर जैसे नए सेक्टर के लिए महत्वकांक्षी योजनाएं लागू की है. वर्ष 2022 में हमें अपनी गति को और तेज करना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की चुनौतियां हैं, लेकिन कोरोना भारत की रफ्तार नहीं रोक सकता है. भारत पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना से भी लड़ेगा और अपने राष्ट्रीय हितों को भी पूरा करेगा.

किसान सम्मान निधि को बताया किसानों की ताकत

देश के अन्नदाता को समर्पित आज का ये कार्यक्रम इसी का एक उदाहरण है. पीएम किसान सम्मान निधि भारत के किसानों का बहुत बड़ा संबल बनी है. हर बार हर किस्त समय से, हर साल हजारों करोड़ रुपये का ट्रांसफर बिना किसी बिचौलिए के, बिना किसी कमीशन के.

पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि भारत में ऐसा भी हो सकता है.

पीएम ने कहा कि हमारी धरती को बंजर होने से बचाने का एक बड़ा तरीका है- केमिकल मुक्त खेती. इसलिए बीते वर्ष में देश ने एक और दूरदर्शी प्रयास शुरू किया है. ये प्रयास है- नैचुरल फ़ार्मिंग यानि प्राकृतिक खेती का.

फसलों के अवशेष हों, पराली हो, ऐसी हर चीज से भी किसानों को पैसे मिलें इसके लिए भी प्रयास शुरू किए गए हैं. कृषि अवशेषों से बायोफ्यूल बनाने के लिए देशभर में सैंकड़ो नए यूनिट्स लगाये जा रहे हैं.

share & View comments