scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए

पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए

मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने मंगलवार को जानकारी दी कि राष्ट्रपति सोलिह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. वह भारत के नए राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ‘ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट इन मालदीव’ को लॉन्च किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच मंगलवार को हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौते हुए हैं.

शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में नया जोश देखने को मिला है और नजदीकियां बढ़ीं हैं. उन्होंने कहा, ‘कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे बीच का सहयोग व्यापक साझेदारी का रूप ले रहा है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का खतरा गंभीर है. उन्होंने कहा कि शांति के लिए भारत-मालदीव के बीच घनिष्ठ संबंध महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा कि भारत-मालदीव साझेदारी न केवल दोनों देशों के नागरिकों के हित में काम कर रही है बल्कि यह स्थिरता का स्रोत भी बन रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मालदीव की किसी भी जरूरत या संकट पर भारत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है और आगे भी देता रहेगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज भारत-मालदीव पार्टनरशिप न सिर्फ दोनों देशों के नागरिकों के हित में काम कर रही है, बल्कि क्षेत्र के लिए भी शांति, स्थिरता और समृद्धि का स्रोत बन रही है. मालदीव की किसी भी जरुरत या संकट में भारत फर्स्ट रिस्पांडर रहा है और आगे भी रहेगा.’

मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने मंगलवार को जानकारी दी कि राष्ट्रपति सोलिह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. वह भारत के नए राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष होंगे.

वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह ने कहा कि हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हैं.

उन्होंने कहा कि मालदीव भारत का सच्चा मित्र रहेगा.

सोलिह एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे.

मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ेंः ‘दबदबा बढ़ाना नई रणनीति’—वायुसेना प्रमुख चौधरी ने साइबर, स्पेस डोमेन को ‘नया युद्धक्षेत्र’ करार दिया