(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया और वहां मत्था टेका।
लक्सन रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए। यह न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना है।
दोनों नेताओं ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की और रायसीना डायलॉग 2025 के उद्घाटन सत्र में भी हिस्सा लिया।
मोदी और लक्सन ने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का दौरा भी किया। पीले रंग का पटका पहने दोनों नेताओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.