(तस्वीरों के साथ)
एकता नगर (गुजरात), 31 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के प्रतिभागियों को शुक्रवार को ‘‘एकता की शपथ’’ दिलाई।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के निकट पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और भारत के लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद वह एक निकटवर्ती स्थल के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का अवलोकन किया।
इस शपथ के माध्यम से प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। शपथ में देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के महत्व पर भी जोर दिया गया।
इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की राष्ट्रीय एकता दिवस परेड शामिल है।
इस वर्ष के समारोह का प्रमुख आकर्षण सजावटी झांकियों के साथ सशस्त्र बलों की ‘गणतंत्र दिवस शैली’ की परेड थी।
परेड में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गुजरात, जम्मू- कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की 10 झांकियां शामिल थीं, जो ‘विविधता में एकता’ को दर्शाती थीं।
परेड मार्ग पर 900 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के शास्त्रीय नृत्यों का प्रदर्शन किया गया, जो भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं।
परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टुकड़ियों ने भाग लिया।
सुरक्षा बलों में महिला सशक्तीकरण के प्रदर्शन के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों से औपचारिक सलामी ली, जिन सभी का नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया।
इस वर्ष की परेड के मुख्य आकर्षणों में बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता शामिल है। इसमें भारतीय नस्ल का श्वान दल शामिल था जिनमें रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स जैसी प्रजातियों के कुत्ते शामिल हैं। असम पुलिस का मोटरसाइकिल पर साहसिक प्रदर्शन तथा बीएसएफ का ऊंट दस्ता एवं ऊंट पर सवार बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहे।
परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड में नक्सल रोधी अभियानों तथा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया।
भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सूर्य किरण’ के तहत ‘फ्लाई-पास्ट’ प्रस्तुत किया।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


