scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशआरक्षण से लेकर कानून तक, पीएम मोदी ने बताया कुछ सालों में कश्मीर में क्या-क्या बदल दिया

आरक्षण से लेकर कानून तक, पीएम मोदी ने बताया कुछ सालों में कश्मीर में क्या-क्या बदल दिया

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2-3 सालों में कश्मीर में विकास के नए आयाम बने हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव पहुंचे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी कश्मीर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी मे 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन बीते सालों में कश्मीर में क्या-क्या बदलाव हुए हैं. पीएम मोदी ने कानून, आरक्षण  और विकास की बात की.

पीएम मोदी ने बताया, ‘दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है. आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.’

अपनी कश्मीर यात्रा में पीएम मोदी ने दिल्ली अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस एक्सप्रेसवे से राज्य की दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी यात्रा में आसानी होगी.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. जम्मू-कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य में तेजी से काम चल रहा है.इन प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोज़गार मिलेगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज अनेक परिवारों को गांवों में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं. ये स्वामित्व कार्ड गांवों में नई संभावनाओं को प्रेरित करेंगे. 100 जनऔषधि केंद्र जम्मू कश्मीर के गरीब और मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं, सस्ता सर्जिकल सामान देने का माध्यम बनेंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कश्मीर में विकास के नए आयाम

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2-3 सालों में कश्मीर में विकास के नए आयाम बने हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.

पीएम मोदी ने बताया कि जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है, दूरियां मिटाने पर भी होता है.

दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की, इनको दूर करना आज हमारी बहुत बड़ी प्राथमिकता है.

आजादी का अमृतकाल

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज़ादी का ये अमृतकाल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है. ये संकल्प सबका प्रयास से सिद्ध होने वाला है. इसमें लोकतंत्र की सबसे ज़मीनी ईकाई, ग्राम पंचायत की, आप सभी साथियों की भूमिका बहुत अहम है.’

‘सरकार की कोशिश यही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने, उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो. इससे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि में पंचायत अहम कड़ी बनकर उभरेगी.’


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी अतिक्रमण मामले में कहा, कोई नोटिस नहीं मिला तो इसका हलफनामा दाखिल करें


 

share & View comments