scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमखेल‘PM बृजभूषण सिंह को बचा रहे हैं’, धरना दे रहे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची प्रियंका गांधी

‘PM बृजभूषण सिंह को बचा रहे हैं’, धरना दे रहे पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची प्रियंका गांधी

बता दें कि शीर्ष भारतीय पहलवान बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. पहलवान मांग कर रहे हैं कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की. बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते कई दिनों से देश के शीर्ष पहलवान धरने पर बैठे हैं. प्रियंका ने वहां मौजूद महिला पहलवानों के साथ बातचीत की और उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया.

पहलवानों से मुलाकात के बाद प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों की चिंता है तो उन्होंने अभी तक उनसे बात या मुलाकात क्यों नहीं की. सरकार बृज भूषण शरण सिंह को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है.’

क्यों प्रदर्शन कर हैं पहलवान

बता दें कि कई भारतीय पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शीर्ष भारतीय पहलवान, जैसे- विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कई अन्य पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनका शोषण किया, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

कल महिला पहलवान विनेश फोगट ने मीडिया से बातचीत में कहा था,  ‘हमें पहले न्याय नहीं मिला. हम पहले भी लड़ रहे थे और अब भी लड़ रहे हैं. हम तब तक ऐसा करते रहेंगे जब तक कि आरोपी को सजा नहीं मिल जाती. इसलिए हम यहां विरोध जारी रखेंगे. लड़कियों ने उस पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.’

वहीं महिला पहलवान संगीता फोगट कहा, ‘हमारा उत्पीड़न हुआ, इसलिए प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और उसे उसके कृत्यों के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए. जैसा कि आप देख सकते हैं कि कोई भी हमारे पास नहीं आया, हमें कोई फोन नहीं आया, किसी ने हमें नहीं बताया कि हमें न्याय कब मिलेगा.’

कोर्ट पर पूरा भरोसा

पहलवानों के आरोप को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, ‘हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उनके फैसले से खुश हैं. हमसे जो भी सहयोग हो पाएगा हम करेंगे. पूरी जांच प्रक्रिया में हमारा सहयोग रहेगा.’


यह भी पढ़ें: ‘न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी’, शीर्ष पहलवानों का धरना जारी, संगीता फोगट बोलीं- आरोपी को सजा मिले


share & View comments