scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने नवरोज पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने नवरोज पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूरे देश को शुभकामनाएं दीं और सभी के बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की।

उन्होंने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘नवरोज के अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए। मैं कामना करता हूं कि सभी की आकांक्षाएं पूरी हों और सभी जगह समृद्धि फैले। नवरोज मुबारक।’’

मध्य एशियाई मूल के पारसी समुदाय के लोग 21 मार्च को नवरोज मनाते हैं। पारसी समुदाय देश की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है। सरकार ने पारसी समुदाय की जनसंख्या में इजाफे के प्रोत्साहन के लिए ‘जियो पारसी योजना’ भी चला रखी है।

भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments