scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने भागलपुर में विस्फोट से हुई जनहानि पर शोक जताया, नीतीश से की बात

प्रधानमंत्री ने भागलपुर में विस्फोट से हुई जनहानि पर शोक जताया, नीतीश से की बात

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में विस्फोट से हुई जनहानि पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर वहां जारी राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।’

ज्ञात हो कि बिहार के भागलपुर जिले में एक मकान के अंदर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विस्फोट कस्बे के काजबलीचक इलाके में हुआ।

भाषा ब्रजेंद्र शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments