अमरावती, सात जुलाई (भाषा) युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस (वाईएसआरसी) पार्टी के शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को आजीवन अध्यक्ष चुना जाएगा।
पार्टी के संविधान में संशोधन किया जाएगा ताकि जगन को जीवनभर के लिए वाईएसआरसी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सके।
वाईएसआरसी द्रविड मुनेत्र कषगम (डीएमके) के मामले का हवाला दे रही है, जिसने एम करुणानिधि के आजीवन पार्टी प्रमुख के रूप में निर्वाचन के लिए भारत के चुनाव आयोग की मंजूरी हासिल की।
पार्टी के एक शीर्ष नेता ने पूर्ण अधिवेशन की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इसी तरह, हम जगन को जीवन भर के लिए अपना अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति भी लेंगे।’’
एक दशक पुरानी पार्टी का यह तीसरा पूर्ण अधिवेशन व तीन साल पहले आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने के बाद पहला पूर्ण अधिवेशन है।
पार्टी ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं, प्रशासन में पारदर्शिता, सामाजिक सशक्तिकरण, कृषि और उद्योगों (एमएसएमई) समेत कुल नौ प्रस्तावों को तैयार किया है, जिन्हें पूर्ण अधिवेशन के दौरान अपनाया जाएगा।
वाईएसआरसी के महासचिव वी वी साई रेड्डी ने कहा कि वह पिछले तीन साल से लागू की जा रही सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण अधिवेशन अगले कुछ साल में और बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।’’
पूर्ण अधिवेशन आठ जुलाई को दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की जयंती के अवसर पर होने जा रहा है। जगन अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अधिवेशन में उद्घाटन भाषण देंगे। अधिवेशन का समापन शनिवार शाम को समापन भाषण के साथ होगा।
वाईएसआरसी के अधिवेशन में पहले दिन डेढ़ लाख और दूसरे दिन चार लाख नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
भाषा फाल्गुनी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
