scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशठाणे बुलेट ट्रेन स्टेशन को मल्टीमॉडल एकीकृत केंद्र बनाने की योजना पर हो रहा काम: नगर निकाय अधिकारी

ठाणे बुलेट ट्रेन स्टेशन को मल्टीमॉडल एकीकृत केंद्र बनाने की योजना पर हो रहा काम: नगर निकाय अधिकारी

Text Size:

ठाणे, 28 सितंबर (भाषा) ठाणे महानगरपालिका ‘मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर’ (बुलेट ट्रेन परियोजना) के तहत यहां बनने वाले स्टेशन को एक मल्टीमॉडल एकीकृत केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महानगरपालिका की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन क्षेत्र विकास पर यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 26 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें नगर निकाय के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों तथा जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया था।

उन्होंने कहा कि यह स्टेशन एक व्यापक परिवहन जंक्शन के रूप में कार्य करेगा, तथा कई सेवाओं को एकीकृत करेगा।

विज्ञप्ति में नगर आयुक्त सौरभ राव के हवाले से कहा गया है, ‘नियोजित विकास से करोड़ों रुपये का निवेश होगा और रोजगार सृजन होगा। ठाणे, भारत का पहला मल्टीमॉडल एकीकृत स्टेशन बन जाएगा, जो बुलेट ट्रेन, रेलवे, मेट्रो, आंतरिक मेट्रो, बस सेवाओं, जलमार्ग (जेटी), कैब/रिक्शा सेवाओं और राजमार्गों को हवाई अड्डे से निर्बाध रूप से जोड़ेगा।’

राव ने कहा कि नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं मिलेंगी, जो सुनियोजित एवं पूरक तरीके से आपस में जुड़ी होंगी।

बैठक के दौरान, अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास विभाग) असीम गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से महाराष्ट्र में ‘ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी)’ को बढ़ावा मिलेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ठाणे और विरार एचएसआर स्टेशन क्षेत्रों के लिए विकास योजनाएं स्थानीय नगर निकायों, जेआईसीए तथा केंद्र और राज्य सरकारों के शहरी विकास विभागों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की जा रही हैं।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments