शिमला, 20 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार सुक्खू ने कहा कि प्रायोगिक परियोजना के आधार पर सरकार पहले 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करेगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार जल्द ही राज्य में 700 नए होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शिमला के बल्देयां में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ये बातें कही।
सुक्खू ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सुधार पर जोर दिया।
बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू ने 13 नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई और 2023 के मानसून में आपदा के दौरान अग्निशमन सेवाओं, होमगार्ड और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर अग्निशमन सेवा कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया और अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।
उन्होंने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सोलन जिले के नालागढ़ में 2009 में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले दो अग्निशमन कर्मचारी जोगिंदर पाल और घनश्याम के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
सुक्खू ने यह भी कहा कि राज्यभर में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सेवा सुधार पर काम किया जा रहा है।
भाषा
खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.