गुवाहाटी, 22 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के प्रत्येक अल्पसंख्यक बहुल इलाके में कम से कम एक कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है और इसके साथ ही महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सरमा ने विधानसभा में एक चर्चा के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जनजातीय लोगों और चाय की खेती करने वाले जनजातीय समुदायों के इलाकों में भी इसी प्रकार का काम किया जाएगा।
विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद सरमा ने कहा, “अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मदरसा शिक्षा के स्थान पर सामान्य शिक्षा की शुरुआत करना हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने कहा, “सभी अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कम से कम एक कॉलेज की स्थापना करने की मेरी योजना है। इसके साथ ही महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अल्पसंख्यक इलाकों में ढेर सारे स्कूल और कॉलेज होने चाहिए।”
उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों और चाय की खेती करने वाले जनजातीय समुदायों के इलाकों में भी इसी प्रकार का काम किया जाएगा।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.