scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशबंबई उच्च न्यायालय में पीआईएल दायर कर शिवाजी पार्क में दाह-संस्कार का विरोध किया गया

बंबई उच्च न्यायालय में पीआईएल दायर कर शिवाजी पार्क में दाह-संस्कार का विरोध किया गया

Text Size:

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक जनहित याचिका दायर कर यहां स्थित प्रसिद्ध शिवाजी पार्क मैदान का उपयोग दाह-संस्कार के लिए किये जाने के खिलाफ एक आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है।

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का दाह-संस्कार दादर में इसी मैदान में किया गया था। उनका छह फरवरी को निधन हो गया था। शिवसेना नेता बाल ठाकरे का भी कुछ साल पहले इसी मैदान में दाह-संस्कार किया गया था।

इलाके के निवासी प्रकाश बेलवडे ने याचिका में कहा है कि मैदान खेलों के लिए है लेकिन वहां बाल ठाकरे का एक स्मारक बना दिया गया और मंगेशकर का भी स्मारक बनाने की मांग की जा रही है।

जनहित याचिका में कहा गया है, ‘‘दिवंगत लता मंगेशकर और संगीत में दिये उनके अपार योगदान के प्रति अत्यधिक सम्मान के साथ, याचिकाकर्ता को यह डर है कि शिवाजी पार्क में इस तरह के स्मारकों के निर्माण से एक गलत उदाहरण स्थापित होगा।’’

अदालत सूत्रों ने बताया कि याचिका पर आने वाले समय में सुनवाई होगी।

भाषा सुभाष अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments