scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशमिजोरम में पेट्रोल टैंकर में लगी आग, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में लगी आग, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

Text Size:

आइजोल, 29 अक्टूबर (भाषा) मिजोरम के आइजोल जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था।

स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की तो टैंकर में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

भाषा देवेंद्र अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments