scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशदेश में पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी, दिल्ली में डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर

देश में पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी, दिल्ली में डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी के जीवन पर असर डाल रहे हैं. 

Text Size:

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. ईंधन के दाम आज कई राज्यों में 100 के पार पहुंच चुके हैं.

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर. कोलकाता में पेट्रोल 108.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.14 रुपये प्रति लीटर. चेन्नई में पेट्रोल 105.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर.

 

मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी के जीवन पर असर डाल रहे हैं.

कल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपये प्रति लीटर था. वही मुंबई में पेट्रोल 113.80 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 108.45 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल  104.93 रुपये प्रति लीटर था.


यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रियंका ने कहा- मोदी सरकार ने जनता को कष्ट देने के रिकॉर्ड बनाए


विपाक्षी दल तंज कस रहे

वही, सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों के तहत 24 अक्टूबर को महानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

वही 22 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी  की सरकार के एक मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अब मंत्री जी को भी पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर 20 अक्टूबर को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश की जनता के साथ घिनौना मजाक चल रहा है.


यह भी पढ़े: ईंधन की कीमतों में वृद्धि, COVID से दिल्ली में त्योहार के दौरान खरीदारी पर असर पड़ा : Survey


 

share & View comments