scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशसूरत पुलिस थाने में पूछताछ के लिए लाए गए व्यक्ति की मौत, रिश्तेदारों ने यातना देने का आरोप लगाया

सूरत पुलिस थाने में पूछताछ के लिए लाए गए व्यक्ति की मौत, रिश्तेदारों ने यातना देने का आरोप लगाया

Text Size:

सूरत, चार अगस्त (भाषा) गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस थाने में लाए जाने के तुरंत बाद मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस पर व्यक्ति को यातना देने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधिकारियों ने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि 20 वर्षीय संदीप वेकारिया की मौत चक्कर खाकर पुलिस थाने के फर्श पर गिरने से हुई।

मृतक के चचेरे भाई महेश कनानी ने बताया कि तीन लोगों को मोटरसाइकिल पर यात्रा करने से रोकने के बाद संदीप को बृहस्पतिवार रात आठ बजकर 15 मिनट पर सरोली पुलिस थाने लाया गया था।

महेश ने दावा किया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से एक भाग गया जबकि संदीप और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस थाने लाया गया था।

महेश ने बताया कि संदीप के पिता को बृहस्पतिवार रात करीब 9:15 बजे उसके (संदीप के) मोबाइल फोन से कॉल आया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि उसे एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने कहा, ”जब हम अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने हमें बताया कि उसे मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने हमें बताया कि एक कमरे के बाहर जूते उतारते समय संदीप का सिर एक दीवार से टकरा गया और वह अचानक फर्श पर गिर गया। हालांकि, जब हम डी-स्टाफ रूम में गए तो वहां ऐसी कोई दीवार नहीं थी।”

महेश ने कहा, ”वहां केवल एक लकड़ी से दो भांगों को बांटा गया एक कमरा था। हमें शक है कि पुलिस की यातना के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और पुलिस थाने के अंदर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी जारी करने चाहिए।”

पुलिस उपायुक्त भक्ति ठाकर ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments