scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेश‘पुलवामा में सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों का 'प्रचार' करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार’

‘पुलवामा में सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों का ‘प्रचार’ करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार’

Text Size:

श्रीनगर, 21 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आम जनता को भड़काने और सोशल मीडिया पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ”शांति बनाए रखने के लिए पुलवामा पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर को गिरफ्तार किया है जो आम जनता को भड़काते हुए आतंकी गतिविधियों का प्रचार कर रहा था।”

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिली थी जो ‘पुलवामा न्यूज’ नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया खाता चला रहा था और कोकेरनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहा था।

भाषा अभिषेक अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments