scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशहरियाणा में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति

हरियाणा में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति

Text Size:

जींद, 30 जनवरी (भाषा) हरियाणा में महामारी अलर्ट ‘सुरक्षित हरियाणा’ के तहत सरकार ने नए कोविड से जुड़े नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि नए दिशानिर्देश के तहत सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।

लेकिन इसके लिए सामाजिक दूरी के नियम, नियमित रूप से सेनेटाइजेशन करने समेत कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार ने विश्वविद्यालयों, कॉलेज, 10 वीं से 12वीं तक के स्कूल और दूसरे शिक्षण संस्थानों को भी एक फरवरी से खोलने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए भी कोविड उचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। नरवाल ने कहा कि संबंधित संस्थानों को परामर्श दिया गया है कि 15 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के छात्रों को कक्षा में बैठने की अनुमति तभी दी जाए जब उन्हें कोविड रोधी टीके की पहली डोज लगी हो। उपायुक्त ने कहा कि दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक के तहत कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं. संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments