नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के बाद राज्य के गृह विभाग ने सोमवार को कहा कि सभी धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी. वहीं जल्द ही इसे लेकर उद्धव ठाकरे सरकार दिशानिर्देश जारी करेगी.
राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ बैठक कर सभी पुलिस कमिश्नर और अधिकारियों को इस बारे में बताने को कहा. हालांकि सोमवार को लाउडस्पीकर विवाद पर गृह मंत्री पाटिल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात कर कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे.
गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सोमवार को कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राज्य के डीजीपी और मुंबई के पुलिस कमिश्नर दिशानिर्देश पर काम कर रहे हैं. अगले 1-2 दिन में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.’
उन्होंने कहा कि हम राज्य में कानून व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘घाटे में नहीं कर सकते काम’: CNG की बढ़ती कीमत के विरोध में ऑटो, टैक्सी संगठन का ‘चक्का जाम’
3 मई तक अनुमति लेना जरूरी
वहीं नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा, ‘हनुमान चालीसा और भजन के लिए भी अनुमति लेनी पड़ेगी. अज़ान के 15 मिनट पहले या बाद में इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं किसी भी मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में भी ऐसा करने की मंजूरी नहीं मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है.
दीपक पांडे ने बताया, ‘सभी धार्मिक स्थानों पर 3 मई तक लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी. 3 मई के बाद अगर कोई इसका उल्लंघन करता हुआ दिखेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
वहीं मुंबई पुलिस के अनुसार राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स पर नज़र रखने के लिए ‘सोशल मीडिया लैब’ को सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार अभी तक 3 हज़ार पोस्ट्स को डिलीट किया गया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार की मुफ्त बिजली और राशन डिलीवरी जैसी योजना में केजरीवाल के IITian दोस्तों की है अहम भूमिका
‘कानून और देश से बड़ा नहीं है धर्म’
राज्य में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद पर रविवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि देश के मुस्लिमों को समझना चाहिए कि ‘कानून और देश से बड़ा नहीं है धर्म’.
ठाकरे ने कहा था, ‘हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते. प्रार्थना करने से कोई मना नहीं कर रहा है. हम चाहते हैं कि अवैध तौर से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाना चाहिए.’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि हम 3 मई तक का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद जो भी मस्जिद लाउडस्पीकर नहीं हटाएगा उसके बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.
शिवसेना नेता संजय राउत ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना उन्हें हिंदू ओवैसी करार दिया. उन्होंने कहा, ‘जो काम भाजपा ने यूपी चुनाव जीतने के लिए ओवैसी से लिया, वही काम भाजपा महाराष्ट्र में नव हिंदू ओवैसी से करा रही है.’
राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र में शांति भंग करने की कोशिश की गई लेकिन हमने ऐसा नहीं होने दिया.’
यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ 8.5 टन लोहा और 3 लाख रुपए’ : बिहार के ‘महा’ पुल चोरी की असली कहानी