scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशदेश में मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं, साथ मिलकर काम करना होगा: अमर्त्य सेन

देश में मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं, साथ मिलकर काम करना होगा: अमर्त्य सेन

सेन ने कहा, ‘भारत केवल हिंदुओं का देश नहीं हो सकता. साथ ही अकेले मुसलमान भारत का निर्माण नहीं कर सकते. हर किसी को एक साथ मिलकर काम करना होगा.’

Text Size:

कोलकाता: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने भारत में मौजूदा हालात पर चिंता जतायी और कहा कि लोगों को एकता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आधार पर विभाजन नहीं किया जाना चाहिए.

प्रख्यात अर्थशास्त्री ने बृहस्पतिवार को सॉल्ट लेक इलाके में अमर्त्य अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि मैं किसी चीज से भयभीत हूं तो मैं कहूंगा ‘हां’. अब भयभीत होने की वजह है. देश में मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि देश एकजुट रहे. मैं ऐसे देश में विभाजन नहीं चाहता, जो ऐतिहासिक रूप से उदार था. हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा.’

उन्होंने कहा कि भारत केवल हिंदुओं या मुसलमानों का नहीं हो सकता. उन्होंने देश की परंपराओं के आधार पर एकजुट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया.

सेन ने कहा, ‘भारत केवल हिंदुओं का देश नहीं हो सकता. साथ ही अकेले मुसलमान भारत का निर्माण नहीं कर सकते. हर किसी को एक साथ मिलकर काम करना होगा.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस एकमात्र पार्टी जो मुसलमानों के अधिकारों के लिए लड़ रही है: सिद्धारमैया