scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशउत्तरी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में लोगों ने आकाश से अज्ञात वस्तु गिरने की सूचना दी

उत्तरी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में लोगों ने आकाश से अज्ञात वस्तु गिरने की सूचना दी

Text Size:

मुंबई/नागपुर/भोपाल, दो अप्रैल (भाषा) कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार शाम आसमान से अज्ञात जलती हुई वस्तुएं गिरने की सूचना दी।

विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि ये या तो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने वाले उल्कापिंड हो सकते हैं या रॉकेट बूस्टर के टुकड़े हो सकते हैं जो उपग्रह प्रक्षेपण के बाद गिर जाते हैं।

पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि सिंधेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में शाम करीब पौने आठ बजे ‘‘एल्यूमिनियम और स्टील की एक वस्तु’’ गिरी।

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आसमान से गिरती जलती हुई इन अज्ञात वस्तुओं की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इस तरह के दृश्य महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला और जलगांव जिलों में शाम करीब साढ़े सात बजे और पड़ोसी मध्य प्रदेश के बड़वानी, भोपाल, इंदौर, बैतूल और धार जिलों में भी देखे गए।

उज्जैन स्थित जीवाजी वेधशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना थी, जिसमें संभवतः उल्कापिंड शामिल थे।

बड़वानी जिले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ चमकीली वस्तु को गिरते हुए देखा। भोपाल, इंदौर, बैतूल एवं धार जिलों में भी इस आकाशीय नजारे के दिखने की खबरें हैं।

शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र गुप्त ने ‘भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘मेरे पास भी ये वीडियो आए हैं। इन्हें देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उल्कापिंड ही है। ये सामान्य तौर पर गिरते रहते हैं।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments