जम्मू, 11 फरवरी (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता ने ‘इंडिया’ गठबंधन को नकार दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उनकी पार्टी, विपक्षी गठबंधन और देश के लिए बोझ बताया।
चुघ ने यहां त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं के अनावरण के बाद कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेतृत्व है और न ही देश के लिए कोई दृष्टि।
उन्होंने कहा, ”इंडिया गठबंधन ऐसे दलों का एक समूह है, जो हमेशा विभिन्न विचारधाराओं को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं। उन्होंने अपने कुकृत्यों, भ्रष्टाचार को छिपाने और अपने ‘युवराज’ और ‘युवरानी’ को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया है।”
भाजपा नेता ने कहा कि देश के लोगों ने इस गठबंधन को नकार दिया है और इसे हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में भी एक के बाद एक झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को पिछले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों से 1.46 लाख अधिक वोट मिले थे।
जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के लोगों से इसकी बहाली का वादा किया है।
उन्होंने कहा, ” यह वादा बहुत जल्द पूरा किया जाएगा, इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लोगों विशेषकर दिहाड़ी कामगारों और मजदूरों से किये गये वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। उनकी सरकार अब तक एक भी वादा पूरा करने में सफल नहीं रही है। ”
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर पंजाब समेत अन्य चुनावी राज्यों पर भी पड़ेगा। भगवंत मान सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आप के हाथ से सत्ता तेजी से फिसल रही है और भाजपा हर गुजरते दिन के साथ राज्य में बढ़त हासिल कर रही है।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.