scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशलोग यहां ख्वाब दिखाते हैं अक्सर, हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने : सुरेश कुमार खन्‍ना

लोग यहां ख्वाब दिखाते हैं अक्सर, हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने : सुरेश कुमार खन्‍ना

Text Size:

लखनऊ, 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में नौवां बजट पेश करते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर तंज के अंदाज में एक शेर पढ़ा – ”लोग यहां ख्वाब दिखाते हैं अक्सर, हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने।”

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री खन्ना ने उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में 2025-2026 के बजट अनुमानों पर 34 पेज का अपना बजट भाषण करीब सवा घंटे में पढ़ा।

इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा ”प्रदेश में जिस प्रकार अवस्थापना सुविधाओं का चतुर्दिक विकास और आवागमन की सुविधाओं का द्रुत गति से विस्तार हुआ है, वह वर्ष 2017 के पहले (2012-2017 तक अखिलेश यादव के नेतृत्व की सपा सरकार) प्रदेश में रही सरकार के लिए सपने में भी शायद संभव नहीं था।’’

उन्होंने इसी के साथ यह शेर पढ़ा ‘‘ लोग यहां ख्वाब दिखाते हैं अक्सर, हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने।”

अपने बजट भाषण में खन्‍ना ने मौजूदा परिस्थितियों से लेकर योगी आदित्यनाथ की सराहना में भी कई शेर पढ़े। शुरुआत में ही मुख्‍यमंत्री योगी को एक तपोनिष्ठ कर्मयोगी के समान प्रदेश के विकास के लिए अहर्निश कार्य करने वाला बताते हुए उन्होंने कहा ‘‘जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है, आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।”

उन्होंने कानून-व्यवस्था की बेहतरी और अपराधियों के खिलाफ अभियान का जिक्र किया और विपक्षी दलों की ओर इशारा करते हुए कहा ‘‘जब हमारी सरकार ने कार्यभार संभाला तब प्रदेश में गुंडाराज था, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाकर गुंडों-माफिया पर कार्रवाई की।’’

खन्‍ना ने विपक्ष की ओर निशाना साधते हुए कहा ”कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें। लहर-लहर तूफान मिले और संग-संग मझधार हमें। फिर भी दिखलाया है हमने और आगे दिखा भी देंगे। इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें।”

वित्‍त मंत्री ने कोविड महामारी की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा ‘‘रात कितनी भले ही क्यों न हो स्याह, आखिर में उसे मात खानी ही पड़ेगी रोशनी के हाथ से।”

वित्‍त मंत्री ने उपलब्धियां गिनाते हुए और विपक्ष पर तंज कसते हुए और भी शेर पढ़े। वह जब शेर पढ़ते, तब-तब मुख्यमंत्री मंद-मंद मुस्कुराते दिखे।

बजट भाषण समाप्त करते हुए खन्‍ना ने दावा किया कि सरकार लक्ष्य को ध्‍यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री और राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों समेत बजट से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करने से पहले यह शेर पढ़ा ”तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक। मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक।”

बजट भाषण समाप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि इस सदन की दीर्घा में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्‍याण भी मौजूद हैं। राज्यपाल दीर्घा में मौजूद कल्‍याण ने सभी का अभिवादन किया।

भाषा आनन्द नरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments