(तस्वीरों के साथ)
अहमदाबाद, 16 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नफरत और नकारात्मकता से भरे कुछ लोग भारत को बदनाम करने और इसकी एकता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए विवादास्पद बयान की पृष्ठभूमि में आई है।
मोदी ने अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी या उद्घाटन किया। इसमें भुज-अहमदाबाद ‘नमो भारत’ रैपिड रेल, पहली वंदे भारत मेट्रो सेवा और पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना शामिल था।
मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए नाम लिए बिना कहा कि वे (विपक्ष) तुष्टिकरण की राजनीति के लिए किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नकारात्मकता से भरे कुछ लोग देश को बांटने के इरादे से भारत की एकता और अखंडता को निशाना बना रहे हैं। नफरत से भरे लोग भारत और गुजरात को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।’’
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में विपक्ष द्वारा उनका अपमान किया गया, उनका उपहास किया गया और उनका मखौल उड़ाया गया, लेकिन उन्होंने इस अवधि के दौरान सरकार के विकास एजेंडे को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हर नागरिक दुनिया में भारत का ब्रांड एंबेसडर बनकर प्रतिनिधित्व करना चाहता है और देश को आगे ले जाने का प्रयास कर रहा है, तब हमारे अपने देश में नकारात्मकता से भरे हुए कुछ लोग इसके विपरीत काम कर रहे हैं। वे हमारे देश की एकता पर हमला कर रहे हैं।’’
मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 500 से अधिक रियासतों को देश में एकीकृत किया लेकिन कुछ सत्ता के भूखे लोग अब देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘आपने सुना होगा कि वे सभी एक आवाज में कह रहे हैं कि वे जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। वे जम्मू कश्मीर में दो संविधान और दो कानून वापस लाना चाहते हैं। वे तुष्टिकरण के लिए किसी भी सीमा को पार करने के लिए तैयार हैं।’’
अमेरिका में राहुल गांधी की आरक्षण संबंधी टिप्पणी और कांग्रेस के जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर उठे विवाद के बीच मोदी ने कहा कि नफरत से भरे कुछ लोग देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 55,000 मकानों का उद्घाटन किया और अहमदाबाद के पांजरापोल, रामोल, बाकरोल और हाथीजण क्षेत्रों में बनने वाले चार नये फ्लाईओवरों की आधारशिला रखी।
उन्होंने जीआईएफटी आईएफएससी (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) में परिचालन स्थापित करने की इच्छुक इकाइयों के लिए ‘जीआईएफटी आईएफएससी के लिए एकल खिड़की आईटी प्रणाली’ का शुभारंभ भी किया।
मोदी ने नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि जब वह अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में अभूतपूर्व निर्णय लेने के अपने वादे को पूरा करने में व्यस्त थे, तो कुछ लोग उनका मखौल उड़ा रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि जब मैंने पहले 100 दिनों के एजेंडे को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की तो कुछ लोग मेरा मखौल उड़ा रहे थे। मेरा मजाक उड़ाया गया। उन्होंने तरह-तरह के तर्क दिए और मेरा मजाक उड़ाया। लोग इस बात से भी हैरान थे कि मोदी इस तरह के अपमान पर चुप क्यों हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चुप रहे और सभी अपमानों को सह लिया क्योंकि वह गुजरात से हैं, सरदार पटेल की भूमि से।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मेरे किसी भी अपमान का जवाब नहीं देने का फैसला किया था क्योंकि मैं 100 दिनों के लिए सरकार के एजेंडे को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। मैंने अपने रास्ते से विचलित न होने की कसम खाई थी। आज, मुझे खुशी है कि उन सभी अपमानों का घूंट पीने के बाद, उन 100 दिनों के दौरान लिए गए फैसले हर नागरिक के कल्याण की गारंटी देते हैं।’’
मोदी ने कहा कि 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की गई है।
चुनाव के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात के पहले दौरे पर आये मोदी ने कहा कि वह देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए अपने जीवन का हर पल बलिदान कर देंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास आपके सपनों को पूरा करने में आपको सफल बनाने के अलावा और कोई इच्छा नहीं है। केवल आप लोग, मेरे देशवासी, मेरे भगवान हैं और मैं आपकी सेवा में खुद को बलिदान कर दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके लिए जीऊंगा, आपके लिए लड़ूंगा और आपके लिए मरूंगा। मुझे अपना आशीर्वाद दें। मैं 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करने के लिए जी रहा हूं और जीना चाहता हूं।’’
हाल की विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हर देश अब भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए उत्सुक है।
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई भारत और भारतीयों का खुले दिल से स्वागत करता है। लोग अब भारत को दूसरे देशों में संकटों के समाधान के लिए याद करते हैं। जिस तरह से भारतीयों ने लगातार तीसरी बार एक स्थिर सरकार चुनी है और जिस तरह से भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, उससे दुनिया की भारत से उम्मीदें और बढ़ गई हैं।’’
मोदी ने कहा कि ‘‘यह हमारे देश के लिए स्वर्णिम समय है और हम अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे।’’
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.