scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशउड़ान में पेशाब करने का मामला: पुलिस ने चालक दल के दो सदस्यों के बयान दर्ज किए

उड़ान में पेशाब करने का मामला: पुलिस ने चालक दल के दो सदस्यों के बयान दर्ज किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एअर इंडिया की उस उड़ान के चालक दल के दो सदस्यों के बयान मंगलवार को दर्ज किए जिसमें एक शख्स ने बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने विमान के चालक दल के नौ सदस्यों को तलब किया था और उन सभी ने अब अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि चालक दल के सदस्यों को सोमवार को जांच में शामिल होना था, लेकिन वे दोनों दिल्ली में नहीं थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ 26 नवंबर को एअर इंडिया की कथित उड़ान में सवार चालक दल के दो सदस्यों के बयान मंगलवार को दर्ज किए गए। दोनों ने उस दिन की घटना का क्रम बताया।”

उन्होंने बताया कि पुलिस उस उड़ान के अन्य यात्रियों से भी उनके बयान लेने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि चालक दल के सदस्यों के बयानों से घटनाक्रम को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान के ‘बिजनेस क्लास’ में एक महिला सह-यात्री पर नशे की हालत में कथित तौर पर पेशाब कर दिया था।

महिला की ओर से एअर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और शनिवार को उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था। एक अदालत ने मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments