कोलकाता, दो मार्च (भाषा) वामपंथी छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के साथ बदसलूकी के बाद रविवार सुबह यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शांति कायम रही।
प्रदर्शनकारियों ने मंत्री की कार का शीशा तोड़ दिया और दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक फोरेंसिक टीम के परिसर का दौरा करने की उम्मीद है।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता के साथ वामपंथी छात्रों के एक वर्ग ने तब कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया, जब वह घायल छात्रों में से एक इंद्रानुज रॉय को देखने निकटवर्ती निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गए थे।
मंत्री के काफिले के विश्वविद्यालय से जाने के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने परिसर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के शिक्षा प्रकोष्ठ (शैक्षणिक शाखा) के कार्यालय में आगजनी की।
जब गुप्ता शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे घायल छात्र से मिलने अस्पताल पहुंचे तो गुस्साए छात्रों ने उनके साथ गाली-गलौज की। उन्होंने उन पर छात्र संघ चुनाव जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने रविवार सुबह संवाददाताओं से कहा, “मैं समझता हूं कि वे रॉय के घायल होने से दुखी और व्यथित हैं तथा हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने रविवार सुबह बसु से भी बात की और उनके साथ स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘छात्र संघ चुनाव कराना उच्च शिक्षा मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है। हालांकि, हमने बार-बार सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।’
पुलिस कर्मियों ने परिसर के बाहर एस.सी. मलिक रोड और यादवपुर थाने के सामने कड़ी निगरानी रखी, जहां शनिवार को अलग-अलग रैलियों के दौरान वामपंथी छात्रों का टीएमसी समर्थकों से आमना-सामना हुआ था।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) और अन्य छात्र संगठनों के सदस्यों ने राज्य में छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर कोलकाता स्थित यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया तथा उनके वाहन की ‘विंडस्क्रीन’ भी क्षतिग्रस्त कर दी।
उन्होंने बसु के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की और आरोप लगाया कि उनकी कार जानबूझकर परिसर से तेज गति से निकली, जिससे दो छात्र घायल हो गए।
टीएमसी ने वामपंथी प्रदर्शनकारियों द्वारा बसु के साथ बदसलूकी, सत्तारूढ़ दल से संबद्ध पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ (डब्ल्यूबीसीयूपीए) के एक कार्यक्रम के दौरान तोड़फोड़ और इसके कई सदस्यों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।
मंत्री ‘पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ ’ की वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए वहां गए थे।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.