scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशवास्तुकला में दाखिले के लिए पीसीएम विषय अनिवार्य नहीं होंगे : एआईसीटीई

वास्तुकला में दाखिले के लिए पीसीएम विषय अनिवार्य नहीं होंगे : एआईसीटीई

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा 2022-23 के लिए जारी मंजूर प्रक्रिया पुस्तिका (हैंडबुक) के अनुसार भौतिकी, रसायन और गणित (पीसीएम) विषय वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब अनिवार्य विषय नहीं होंगे।

जिन दो अन्य पाठ्यक्रमों में 12वीं कक्षा में ये तीन विषय अनिवार्य नहीं होंगे, उनमें फैशन प्रौद्योगिकी और पैकेजिंग प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

एआईसीटीई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दाखिलों के लिए ये सिफारिशें करने के वास्ते विशेषज्ञ समिति गठित की थी कि किन पाठ्यक्रमों में पीसीएम को वैकल्पिक बनाया जा सकता है। समिति की सिफारिशों के आधार पर तीन पाठ्यक्रमों का चयन किया गया है।’’

एआईसीटीई ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए आगामी अकादमिक सत्र 2022-23 से प्रत्येक पाठ्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटों को ‘पीएम केयर्स’ योजना के तहत आरक्षित करने का भी फैसला किया है।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments