अमरावती, 24 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ बृहस्पतिवार को देशभर में रिलीज हुई।
फिल्म के रिलीज के दौरान विजयवाड़ा, कोनासीमा और कडप्पा समेत आंध्र प्रदेश के कई सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हुए।
प्रशंसकों ने केक काटे, पटाखे फोड़े और बैनर लगाकर फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया।
यह पवन कल्याण के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है।
ए.एम. ज्योति कृष्ण और कृष जगर्लामुडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं। संगीत एमएम कीरवनी का है और फिल्म का निर्माण मेगा सूर्या प्रोडक्शन ने किया है।
राज्य सरकार ने फिल्म की टिकट दरों में बढ़ोतरी की अनुमति दी है। टिकट का मूल्य सिंगल स्क्रीन में 100 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 300 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा एक हफ्ते तक सभी स्क्रीन पर दिन में पांच शो दिखाने की अनुमति दी गई है।
फिल्म के रिलीज से पहले विशाखापट्टनम में 23 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रशंसक, सिनेमा तथा राजनीति से जुड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशंसकों से संवाद किया और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रभावशाली लोगों के साथ अपनी बातें साझा कीं।
कल्याण ने कहा कि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज कई बार टली, जिसका कारण कोविड-19 महामारी और उनकी राजनीतिक व्यस्तताएं रहीं।
भाषा
राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.