जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को जयपुर में एक पटवारी के सहयोगी को 30 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसीबी की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) चौकी में दर्ज शिकायत के अनुसार पटवारी नरेंद्र मीणा ने हाथोज-कालवाड रोड स्थित 10 बीघा जमीन का नामांतरण (म्यूटेशन) की एवज में पहले 50 लाख रुपये की मांगी तथा ब्यूरो द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान बात 30 लाख रुपये पर तय हुई।
अधिकारियों के मुताबिक, जाल बिछाकर कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीमों ने मीणा की ओर से पैसे लेते हुए बिचौलिए विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और कुल राशि में से पांच लाख रुपये असली नोट और 25 लाख रुपये नकली (डमी) नोट थे।
अधिकारियों ने बताया कि मीणा को एसीबी की कार्रवाई का अंदेशा होने के कारण वह मौके पर नहीं आया और भाग गया तथा उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.