scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशकोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या 31 लाख के पार, मृत्यु दर घटकर 1.73 प्रतिशत हुई

कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या 31 लाख के पार, मृत्यु दर घटकर 1.73 प्रतिशत हुई

मंत्रालय ने कहा कि ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है.

Text Size:

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है. इस तरह देश में स्वस्थ होने की दर 77.23 प्रतिशत हो गयी है.

मंत्रालय ने कहा कि ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है.

मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले 60 प्रतिशत मरीज पांच राज्यों के थे. स्वस्थ हुए कुल मरीजों में महाराष्ट्र के 21 प्रतिशत, तमिलनाडु के 12.63 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश के 11.91 प्रतिशत, कर्नाटक के 8.82 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश के 6.14 प्रतिशत मामले हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 70,072 लोग ठीक हो गए. कोविड-19 के इतने मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों या पृथक-वास से छुट्टी मिलने के साथ ही ठीक होने की दर अब 77.23 प्रतिशत है. मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है.’

मंत्रालय ने कहा कि जांच से संक्रमितों का जल्द पता लगाने के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है लेकिन निगरानी और संपर्क का पता लगाने के साथ समय से मरीजों के उपचार की बदौलत ठीक होने के मामले बढ़े हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘ठीक होने वालों की काफी संख्या और मृत्यु दर में गिरावट ने दिखाया है कि भारत की रणनीति काम कर रही है.’

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 10,59,346 जांच समेत चार सितंबर तक कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच की गयी. वर्तमान में 8,46,395 मरीजों का उपचार चल रहा है. कुल संक्रमितों का यह 21.04 प्रतिशत है.

देश में संक्रमण के 86,432 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गयी. संक्रमण से 1089 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,561 हो गयी है.

share & View comments