अहमदाबाद, 24 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत के लिए योगदान अमूल्य है तथा जिस पाटीदार समुदाय से उनका संबंध था, उसने गुजरात और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शाह ने अहमदाबाद में सरदार धाम बालिका छात्रावास के दूसरे चरण का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के भारत का नक्शा सरदार पटेल के बिना संभव नहीं होता।
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से कामाख्या तक, पूरे देश में यात्रा करता हूं। हर युवा, बहन, भाई और यहां तक कि बच्चे भी सरदार साहब को नमन करते हैं। उनका योगदान न केवल गुजरात के इतिहास में, बल्कि देश के इतिहास में भी अमूल्य रहा है।’’
शाह ने कहा, ‘‘(देश के) 80 साल के सफर में और 1960 में गुजरात के गठन के बाद से, गुजरात के विकास और पाटीदार समुदाय के विकास का ग्राफ समान रूप से बढ़ता रहा है।’’
उन्होंने कहा कि अपने विकास के अलावा पाटीदार समुदाय ने गुजरात के विकास में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.