scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेश‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां घुसपैठियों के जरिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहीं:भाजपा

‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां घुसपैठियों के जरिए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहीं:भाजपा

Text Size:

चंडीगढ़, 27 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आलोचना कर रहे ‘इंडिया’ गठबंधन पर विदेशी घुसपैठियों के सहारे भारतीय लोकतंत्र को ‘‘लूटने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह कवायद पारदर्शिता के माध्यम से मतदाता सूची में आवश्यक बदलाव लाने के लिए है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां उन जगहों पर जीत रही हैं, जहां घुसपैठियों की मौजूदगी ने जनसांख्यिकी में सबसे अधिक बदलाव किए हैं।

त्रिवेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा एसआईआर और निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना किये जाने पर कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिष्ठा का मुद्दा है, लेकिन राहुल गांधी ‘‘किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि 50 साल पहले इंदिरा गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री) का यह मानना था कि चुनाव की वैधता उनकी जीत पर निर्भर करेगी, और अब राहुल गांधी भी उसी ‘‘आपातकालीन मानसिकता’’ से ग्रस्त हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘(राहुल) गांधी के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अच्छा काम किया क्योंकि वहां ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियां जीतीं, लेकिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इन राज्यों में भाजपा ने जीत दर्ज की।’’

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा शुरू होने से पहले, भाजपा नेता ने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई ने सशस्त्र बलों की वीरता और क्षमता को दर्शाया, जबकि विपक्ष उनका अपमान करने की कोशिश कर रहा है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments