scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशजनसंख्या वृद्धि से निपटने के लिए दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए: भाजपा

जनसंख्या वृद्धि से निपटने के लिए दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) भाजपा ने सोमवार को कहा कि राजनीतिक दलों को जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे पर सही कदम उठाने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए क्योंकि इससे सभी का भविष्य जुड़ा हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के इस अनुमान के बाद कि भारत, चीन को पीछे छोड़कर अगले साल दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह मुद्दा केवल उनकी पार्टी का नहीं है, बल्कि भारत के हर जागरूक नागरिक का है।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘निश्चित रूप से आम आदमी से लेकर राजनीतिक दलों तक, जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए, सभी को इस मुद्दे पर सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।’

त्रिवेदी ने हालांकि जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए कुछ समूहों द्वारा कानून बनाने के लिए की जा रही मांग का उल्लेख नहीं किया, लेकिन इस तरह के विधायी उपायों के मुखर समर्थक रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक कड़े कानून का समर्थन किया।

सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि बढ़ती आबादी का ‘दानव’ देश को ‘विश्व गुरु’ बनने से रोक रहा है। उन्होंने कहा कि चीन ने अपनी जनसंख्या को नियंत्रित करने में सफलता पाकर, विकास के पैमाने पर भारत को पीछे छोड़ दिया है।

जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए सख्त कानून की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें इस मुद्दे को धर्म या जाति के चश्मे से नहीं, बल्कि देश के नजरिए से देखना चाहिए।’

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments