चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 20 अगस्त (भाषा) चित्रदुर्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के किनारे एक खेत में एक कॉलेज छात्रा का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान एक सरकारी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह लड़कियों के छात्रावास में रहती थी। उसे मंगलवार दोपहर एक राहगीर ने देखा।
पुलिस को संदेह है कि उसकी ‘हत्या की गई और फिर शव को आग लगा दी गई।’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला का किसी के साथ प्रेम संबंध था, जो हाल ही में टूट गया।
उन्होंने कहा, ‘संबंध टूटने से नाराज पूर्व प्रेमी ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।’
पुलिस ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके पूर्व प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.