scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशपुरानी दिल्ली में मस्जिद का हिस्सा ढहा, कोई घायल नहीं

पुरानी दिल्ली में मस्जिद का हिस्सा ढहा, कोई घायल नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) पुरानी दिल्ली के हौज क़ाजी इलाके में सोमवार को दो मंजिला मस्जिद की दीवारों में दरारें दिखने के कुछ ही मिनट बाद उसका अगला हिस्सा ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चूड़ीवाला इलाके में दोपहर करीब एक बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद का हिस्सा ढहने से पहले इमारत को खाली करा लिया गया था।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सड़क धंसने के बाद मस्जिद का हिस्सा ढहा। वहीं, पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मस्जिद की दीवारों में दरारें दिखने के तुरंत बाद अग्निशमन अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि मस्जिद से लगी तीन अन्य इमारतों को भी खाली करा लिया गया है।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments