scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश18 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र : सूत्र

18 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र : सूत्र

शीर्ष सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने सिफारिश की है कि मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित किया जा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच होने की संभावना है. शीर्ष सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने सिफारिश की है कि मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित किया जा सकता है.

आगामी सत्र में 17 कार्य दिवस होने की संभावना है. सत्र के दौरान, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होने की संभावना है.

भारत के चुनाव आयोग ने जहां राष्ट्रपति चुनावों की घोषणा की है, वहीं उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है.

राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे और नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.

पिछले बजट सत्र में संसदीय जांच के लिए भेजे गए कम से कम 4 विधेयकों सहित कई विधेयकों को मानसून सत्र में पारित करने के लिए लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें : PM मोदी के 10 लाख नौकरियां देने के दावे पर राहुल बोले- पीएम नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट


 

share & View comments