scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशसंसदीय समिति ने आयातित सैन्य प्रणालियों पर निर्भरता कम करने के लिए डीआरडीओ की सराहना की

संसदीय समिति ने आयातित सैन्य प्रणालियों पर निर्भरता कम करने के लिए डीआरडीओ की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) एक संसदीय समिति ने बृहस्पतिवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को मिसाइलों, रडारों और अन्य प्रमुख सैन्य प्रणालियों के आयात को उनके स्वदेशी विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करके लगभग ‘‘नगण्य’’ स्तर पर लाने के लिए बधाई दी।

इसके साथ ही रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने बजट अनुमान (बीई) स्तर पर प्रस्तावित परिव्यय के मुकाबले 2021-22 के लिए डीआरडीओ को आवंटन में 3,002 करोड़ रुपये की कमी के लिए सरकार की आलोचना की।

जुएल ओरांव की अध्यक्षता वाली और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित लगभग 30 सांसदों वाली समिति की 13वीं रिपोर्ट बृहस्पतिवार को संसद में पेश की गई।

उसने कहा, ‘‘समिति इस बात की सराहना करती है कि डीआरडीओ अपने स्वदेशीकरण प्रयासों के कारण मिसाइलों, रडार, सोनार, टारपीडो, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एडब्ल्यूएसी (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) में आयात को लगभग नगण्य स्तर तक लाने में कामयाब रहा है।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments