नयी दिल्ली/भोपाल, सात फरवरी (भाषा) संसद के दोनों सदनों में सोमवार को लता मंगेशकर की याद में कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि महान गायिका के जन्मस्थल इंदौर में उनके सभी गीतों को प्रदर्शित करने वाली एक संगीत अकादमी और एक संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।
मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने मुंबई के शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं, जहां रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इस बीच, महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार से अंत्येष्टि स्थल पर एक स्मारक बनाने का आग्रह किया। मंगेशकर परिवार की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी।
मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह मांग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दादर स्थित विशाल पार्क वह स्थान है, जहां 2012 में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था और नागरिक समूहों के विरोध के बावजूद उनका स्मारक वहां बनाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब की शुरुआत में मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके योगदान ने देश की एकता को मजबूत किया।
मोदी ने कहा उनकी आवाज ने देश को मोहित एवं प्रेरित किया तथा सांस्कृतिक धरोहर और एकता को मजबूत किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश ने आदरणीय लता दीदी को खो दिया। इतने लंबे काल तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को प्रेरित भी किया, देश को भावनाओं से भरा, देश की सांस्कृतिक धरोहर और एकता को मजबूत किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लता दीदी ने करीब 36 भाषाओं में गीत गाए। एक से बढ़कर एक देश की एकता के लिए प्रेरक उदाहरण है। आज मैं लता दीदी को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।’’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी लता मंगेशकर के निधन का उल्लेख किया। सदस्यों ने कुछ क्षण का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ बड़े दुख के साथ मैं सदन को राज्यसभा की पूर्व सदस्य एवं भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में सूचित कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जी देश-दुनिया में सुरों की मल्लिका के रूप में प्रसिद्ध थीं और उन्होंने भारतीय भाषाओं में लगभग 25 हजार से अधिक गीत गाए।
बिरला ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा की धनी लता जी को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा दादा साहेब फाल्के सम्मान आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि फ्रांस ने भी उन्हें अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था।
बिरला ने कहा, ‘‘वह (लता मंगेशकर) नवंबर 1999 से नवंबर 2005 तक राज्यसभा की सदस्य भी रहीं। स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती पर संसद के केन्द्रीय कक्ष में उन्होंने गीत गाया।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका (लता जी) गाया गीत ‘‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा‘‘ हमारे स्मृति पटल पर सदा के लिए अंकित है।
उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जी सेवाभाव के कार्यों में भी सदैव अग्रणी रहीं तथा उनका ‘‘लता मंगेशकर मेडिकल फाउंडेशन‘‘ गरीब रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
बिरला ने कहा कि उनका निधन संगीत, कला और संस्कृति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही भी उनके सम्मान में एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह 10 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने लता मंगेशकर के निधन का जिक्र किया। सदस्यों ने कुछ क्षण का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद नायडू ने उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।
संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर की उल्लेखीय भूमिका को याद करते हुए नायडू ने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और देश को अपूरणीय क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ दशकों में लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं सहित कुछ विदेशी भाषाओं में भी 25 हजार से अधिक गाने गाए और देश व दुनिया को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर 1999 से 2005 तक राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रही थीं।
लता मंगेशकर के सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करने के साथ ही नायडू ने कहा कि आज शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा और सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी।
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को स्वर कोकिला की स्मृति में भोपाल में वट का पौधा लगाया और घोषणा की कि लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर में उनके नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रहालय स्थापित करने के साथ-साथ उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर हर साल मध्य प्रदेश में लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।
इंदौर में 28 सितंबर 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया था।
चौहान ने कहा कि लता जी के निधन से करोड़ों भारतवासियों में से हर एक को यही लग रहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक अनोखी घटना है कि हर घर को यह लग रहा है कि उसका बहुत कुछ चला गया, क्योंकि उनके गीत लोगों में नव-उत्साह एवं नव-ऊर्जा का संचार करते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘उनका (लता) जाना ऐसी क्षति है जिसकी कभी पूर्ति नहीं हो सकती। लता जी के बिना न संगीत जाना जाएगा, न ही यह देश जाना जाएगा। लेकिन, यह सच है कि वह हमारे बीच गीतों के माध्यम से, संगीत के माध्यम से सदैव बनी रहेंगी।’’
चौहान ने कहा, ‘‘आज मैंने उनकी स्मृति में संगीत जगत के हमारे ख्याति नाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनका (लता का) जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था और इसलिए हम यह फैसला कर रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। संगीत महाविद्यालय जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे और एक ऐसा संग्रहालय जिसमें लता जी ने जो भी जब कुछ गाया है वह उपलब्ध रहेगा।’’
चौहान ने कहा, ‘‘इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी जो सबको प्रेरणा देगी, क्योंकि, लता जी केवल संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, वह देशभक्ति का भी एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके जन्मदिन पर हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।’’
मुंबई के सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लता मंगेशकर के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ ने ‘अस्थियां’ एकत्र कीं।
मुंबई के भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में कहा, “मंगेशकर के करोड़ों प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों की ओर से, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक शिवाजी पार्क में उसी स्थान पर एक स्मारक बनाने का अनुरोध करता हूं, जहां वह पंचतत्व में विलीन हुईं।”
नाना पटोले ने कहा कि लता दीदी को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्मारक शिवाजी पार्क में बनाया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा स्मारक भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों के लोगों को मंगेशकर की सुरीली और कालातीत आवाज की याद दिलाएगा।
इस मांग के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि देश को मंगेशकर जैसे महान व्यक्तित्व को समर्पित स्मारक के बारे में सोचना होगा।
उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने दीदी (मंगेशकर) स्मारक (शिवाजी पार्क में) बनाने की मांग की है। कृपया (इस पर) राजनीति न करें। वह हमारी… देश और दुनिया की हैं।’’
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि ‘स्वर सम्राज्ञी’ को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक संग्रहालय होना चाहिए।
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार और केंद्र निश्चित रूप से एक उपयुक्त स्मारक का निर्माण करेंगे, क्योंकि वह कोई राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि एक अमूल्य धरोहर थीं।’
भाषा
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.