नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाज़ार के हौज़ काज़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर हुए एक छोटे से विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. रविवार रात वहां जो घटना हुई उसके बाद सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों ने आग में घी का काम किया. मंगलवार सुबह भी वहां पुलिस का भारी जमावड़ा है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने में लगा हुआ है लेकिन इलाके में अभी भी व्यापक तनाव है.
दरअसल, रविवार रात में करीब 9 बजे लालकुआं स्थित गली में एक व्यक्ति फल की दुकान के सामने स्कूटी लगा रहा था. फल वाले ने अपनी दुकान के पास से उसे हटने को कहा, इसी को लेकर स्कूटी पार्क कर रहे आदमी से उसकी कहासुनी हो गई. इसी बीच दोनों पक्षों से कई लोग आ गए और मामला ने तुल पकड़ लिया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराने की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराना चाहा और इस घटना से जुड़े अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की.
घटना स्थल के पास ही मिठाई की दुकान चलाने वाले एक हलवाई ने बताया, ‘रविवार में रात में एक बजे के करीब कुछ लोग दुर्गा मंदिर में घुसे थे और बाहर जोर-जोर से आवाजे सुनाई दे रही थी. चूंकि, ज्यादातर लोग सो रहे थे. इसलिए किसी को कुछ ठीक से समझ नहीं आया. मंदिर में तोड़फोड़ तो हुई है. लेकिन मूर्तियां टूटी है. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.’
सोमवार दोपहर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी साझा की. जैसे-जैसे लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसका पता चला. वैसे ही क्षेत्र में भीड़ जुटने लगी और माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है.
बोलने से बच रही है पुलिस
संवेदनशील हो चुके इस मामले में पुलिस से लेकर स्थानीय नागरिक तक कुछ भी कहने से बचते दिखाई दे रहे हैं. खबरें अफवाह का रूप न ले और किसी भी तरह की कोई संप्रादायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
हौज़ काज़ी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने दिप्रिंट से कहा, ‘इस घटना के बारे में अभी हम कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं. ये दो पक्षों के पार्किंग को लेकर आपस में भिड़ने का मामला है. हमने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुलाया था. दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है.’ इसके अलावा उन्होंने किसी भी जानकारी देने से इंकार कर दिया.
वहीं, डीसीपी सेंट्रल दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि हौज़ काज़ी क्षेत्र में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बीच दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हमने कानूनी कार्रवाई कर स्थिति से निपटने का हर संभव प्रयास किया है. लोगों से गुजारिश है कि शांतिपूर्ण माहौल कायम करने में मदद करें.
After some altercation &scuffle over a parking issue in Hauz Qazi, tension arose b/w two groups of people from different communities.We have taken legal action & all efforts are being made to pacify feelings &bring about amity. People are requested to help in restoring normalcy.
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) July 1, 2019
इलाके में पसरा सन्नाटा
मंगलवार सुबह चावड़ी बाजार मेट्रो गेट से निकलते ही लाल कुआं स्थित दुर्गा मंदिर के रास्ते तक चारों तरफ भारी संख्या में केवल पुलिस फोर्स ही दिखाई दे रही है. आमतौर पर भीड़भाड़ से भरे इस इलाके की सारी दुकाने बंद है. बस दो चाय की दुकाने ही खुली हुई है. राहगीरों को केवल पैदल जाने की अनुमति है. दोपहिया वाहनों के भी प्रवेश करने से मनाही है. लगभग 15 ज़िलों से आई पुलिस इलाके में गश्त लगा रही है.
लोगों की चुप्पी
रविवार रात से ही हौज़ काज़ी थाने के लालकुआं के आसपास तनाव का माहौल बना हुआ है. लगभग 36 घंटे गुजर जाने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. बता दें, हौज़ काज़ी क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. लेकिन यहां हिंदु – मुसलमान आपस में मेल-जोल से रहते हैं.
आसपास के दुकानदार इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. थोड़ा टटोलने पर 60 साल के फिरोज़ बताते हैं, ‘रविवार रात में कुछ लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. मैं इस इलाके में अपनी पैदाइश से रह रहा हूं. लेकिन, मुझे जहां तक याद आ रहा इस तरह का तनाव 1992 के समय ही हुआ था. जब इसी तरह दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. आज 27 साल बीत जाने के बाद भी ऐसा कभी नहीं हुआ.’ दोनो समुदाय के युवा वहां इकट्ठा थे और पुलिस प्रशासन उन्हें शांत करने मे जुटी थी. साथ ही कुछ समुदाय के लीडर शांति का आह्वान और व्हाट्स एप पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से बचने की ताकीद कर रहे हैं.
दिल्ली के नेताओं ने भी किया ट्विट
सोमवार को सबसे पहले आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दोपहर करीब एक बजे एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल होने लगा.
This video will make you cry –
ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं
कल धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर इन मूर्तियों को तोड़ा हैं
बदमाशों या गुंडों ने नहीं, सैकड़ो लोकल लोगों की भीड़ ने, अपने धर्म के नारे लगाते हुए ये मंदिर तोड़ा डाला https://t.co/tUcHAfc30A pic.twitter.com/TjjHmDo7FS
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2019
कपिल ने अपने ट्वीट में एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ‘ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं. कल धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर इन मूर्तियों को तोड़ा हैं. बदमाशों या गुंडों ने नहीं, सैकड़ो लोकल लोगों की भीड़ ने, अपने धर्म के नारे लगाते हुए ये मंदिर तोड़ा डाला.’
सोमवार रात में चांदनी चौक के सांसद हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. मौके पर पहुंचे हर्षवर्धन ने कहा कि ये बहुत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह दो समुदायों के बीच झ़डप हुई और मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया वो दर्दनाक है.
Union Minister & Chandni Chowk MP, Dr Harsh Vardhan: It is very unfortunate & painful. The kind of thing done to the temple is unforgivable. I have been told that Police is already in action, culprits will be arrested soon and punished. I appeal to the people to maintain harmony. pic.twitter.com/uU870fSPOY
— ANI (@ANI) July 2, 2019
इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस और मंत्री लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.