नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) पेरिस जा रहा एयर इंडिया का एक विमान बुधवार दोपहर को कोई तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया बी787-800 विमान वीटी-एएनडी उड़ान संख्या एआई143 (दिल्ली से पेरिस) गड़बड़ी का संकेत मिलने के बाद हवा में ही वापस घूम कर दिल्ली लौट आया।
एक अन्य सूत्र ने कहा कि विमान में लगभग 210 यात्री सवार थे और वह हवाई अड्डे पर दोपहर दो बज कर करीब 25 मिनट पर उतर गया। विमान ने दोपहर लगभग 1.30 बजे उड़ान भरी थी।
घटना के संबंध में एयर इंडिया से संपर्क किया गया लेकिन फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।
भाषा अनुराग मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
