scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदीयों और फूलों से सजा चड्ढा का घर, प्रियंका चोपड़ा पहुंची दिल्ली- राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई आज

दीयों और फूलों से सजा चड्ढा का घर, प्रियंका चोपड़ा पहुंची दिल्ली- राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई आज

गुरुवार को परिणीति के बांद्रा स्तिथ घर पर भी सजावट देखी गई. परिणीति की बालकनी को लाइटों से सजा हुआ और रोशन देखा गया.

Text Size:

नई दिल्ली: आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शनिवार को हो रही सगाई के लिए राघव चड्ढा के सरकारी आवास पर दीयों और फूलों की सजावट देखी गई.

बता दें की कुछ दिनों से राघव और परिणीति को लगातार साथ देखा जा रहा है और शनिवार को उनके सगाई होनी है. आज प्रियंका चोपड़ा जोनस को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया. ऐसा माना जा रहा हैं कि वो सगाई में शामिल होने के लिए ही आई है. भूरे रंग की ओवरसाइज़ हुडी पहने प्रियंका अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद कूल लग रही थीं.

प्रियंका अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के बिना ही सगाई समारोह में शामिल हो सकती हैं.

मशहूर ड्रेस डिज़ाइनर और परिणीति के दोस्त मनीष मलहोत्रा को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया. माना जा रहा हैं कि मनीष ने ही परिणीति के सगाई के कपड़े डिज़ाइन किये है.

नई दिल्ली में कपूरथला हाउस को रिंग सेरेमनी का डेस्टिनेशन माना जा रहा है. जानकारी ने अनुसार राघव अपने मामा फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन किए गए मिनिमल कुर्ते में नजर आएंगे, और परिणीति मनीष मल्होत्रा ​​के डिज़ाइनर इंडियन कपड़ो में नज़र आएंगी.

गुरुवार को परिणीति के बांद्रा स्तिथ घर पर भी सजावट देखी गई. परिणीति की बालकनी को लाइटों से सजा हुआ और रोशन देखा गया.

परिणीति के बांद्रा स्तिथ घर में सजावट | एएनआई

यह भी पढ़ें: कलाक्षेत्र बोर्ड सदस्य का बेटा यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी हरि पदमन की कर रहा है वकालत


राघव और परिणीति को बधाई

सगाई का फंक्शन शाम 5 बजे शुरू होने की उम्मीद है जिसे सिख रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा. समारोह की शुरुआत सुखमनी साहिब पथ से होगी और उसके बाद शाम 6 बजे अरदास होगी.

समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद है.

परिणीति और राघव की डेटिंग की अफवाहें मार्च में मुंबई में लंच डेट पर एक साथ देखे जाने के बाद शुरू हुईं.

परिणीति और राघव दोनों ने ही किसी भी तरह की आधिकारिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की हैं, लेकिन आप के एक नेता ने मार्च में उन्हें ‘साथ होने’ के लिए बधाई दी थी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने परिणीति और राघव की तस्वीरें भी शेयर की थी.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मैं राघव और परिणीति को हार्दिक बधाई देता हूं.”

कथित तौर पर, परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की थी और दोनों लंबे समय से दोस्त हैं.

हाल ही में परिणीति और राघव चड्ढा को बुधवार शाम पंजाब के मोहाली के एक क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया था. दोनों यहां पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहे आईपीएल मैच देखने आए थे.

मैच देखने दोनों ही काले रंग के मैचिंग कपड़े पहनकर पहुंचे थे जिसके बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

इससे पहले भी राघव और परिणीति को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था.

एएनआई के इनपुट्स के साथ.


यह भी पढ़ें: ‘संगीत इंडस्ट्री के बादशाह’, कैसेट किंग गुलशन कुमार ने टी-सीरीज़ के जरिए नई आवाजों को दी पहचान


share & View comments