नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) के दौरान हल्का-फुल्का संवाद होता है और इस दौरान परीक्षा एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात करने का अवसर मिलता है।
‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों से संवाद करते हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नयी दिल्ली में एक संवादात्मक ‘टाउन-हॉल’ प्रारूप में आयोजित किए गए थे। चौथा संस्करण पिछले साल सात अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘परीक्षा पे चर्चा हल्का-फुल्का संवाद होता है और यह हम सभी को परीक्षाओं, पढ़ाई, जीवन एवं अन्य विषयों संबंधी विभिन्न पहलुओं पर बात करने का अवसर देता है…।’’
परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम इस साल एक अप्रैल को नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
मोदी ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘आइए तनावमुक्त परीक्षाओं पर एक बार फिर चर्चा करें। परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को इस साल एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने का आह्वान करता हूं।’’
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.