scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशसड़क दुर्घटना में माता-पिता और उनकी एक बेटी की मौत, दूसरी बेटी गंभीर

सड़क दुर्घटना में माता-पिता और उनकी एक बेटी की मौत, दूसरी बेटी गंभीर

Text Size:

बिलासपुर, 11 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क दुर्घटना में माता-पिता और बेटी की मृत्यु हो गई है तथा एक अन्य बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शहर के उसलापुर ओवर ब्रिज के करीब मालवाहक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में 35 वर्षीय मोहनलाल साहू, पत्नी ईश्वरी (30) और बेटी तृप्ति (14) की मौत हो गई, जबकि उनकी दूसरी बेटी भगवती (11) गंभीर रूप से घायल हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कोटा क्षेत्र के लमकेना गांव निवासी मोहनलाल शनिवार सुबह पत्नी और दो बेटियों को लेकर मोटरसाइकिल से करीब के बेलपान गांव में लगने वाले मेले में जाने के लिए निकले थे।

उन्होंने कहा कि जब वह सुबह करीब साढ़े दस बजे उसलापुर ओवर ब्रिज के करीब पहुंचे तब पीछे से एक तेज रफ़्तार मालवाहक वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मोहनलाल साहू, पत्नी ईश्वरी और बेटी तृप्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल दंपति की दूसरी बेटी भगवती का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालक अपने मालवाहक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं संजीव संजीव संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments