scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशपरमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया

परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) स्वच्छ भारत मिशन का नेतृत्व कर चुके पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर को शुक्रवार को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया।

वह 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे अमिताभ कांत की जगह लेंगे।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अय्यर को दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का 2016 से 2020 तक नेतृत्व करने के लिए जाने जाते हैं।

अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। वह संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं।

अय्यर सरकार के थिंक टैंक के तीसरे सीईओ हैं।

उन्होंने ‘मैथेड इन द मैडनेस-इनसाइट्स फ्रॉम माई करियर ऐज एन इनसाइडर-आउटसाइडर-इनसाइडर’ नामक पुस्तक भी लिखी है।

नीति आयोग के निवर्तमान सीईओ कांत ने डिजिटल इंडिया, परिसंपत्ति मुद्रीकरण, विनिवेश, आकांक्षी जिला कार्यक्रमों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान देने के साथ ही नीति आयोग की नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्हें दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए 17 फरवरी, 2016 को नीति आयोग के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। कांत को बाद में 30 जून, 2019 तक का विस्तार दिया गया था। उनका कार्यकाल दो साल के लिए जून 2021 तक बढ़ा दिया गया था, और फिर इस साल 30 जून तक एक और साल का विस्तार दिया गया था।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments