scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशविस्फोटक मामले में एटीएस जांच के कागजात न्यायिक आयोग के समक्ष रखे जाएं : देशमुख

विस्फोटक मामले में एटीएस जांच के कागजात न्यायिक आयोग के समक्ष रखे जाएं : देशमुख

Text Size:

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को मांग की कि एंटीलिया विस्फोटक-मनसुख हिरेन हत्या मामले से संबंधित एटीएस के जांच दस्तावेज उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष रखे जाएं।

बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे अभी न्यायमूर्ति के. यू. चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हो रहे हैं। यह आयेाग मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है।

वाजे एंटीलिया विस्फोटक मामले में आरोपी हैं और अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

देशमुख ने मंगलवार को अपने वकील गिरीश कुलकर्णी के जरिए आयोग के समक्ष दायर एक आवेदन में अनुरोध किया कि आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा की गई जांच के रिकॉर्ड आयोग के सामने रखे जाएं।

जब आयोग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले और एक अन्य मामले में एटीएस जांच के बीच संबंध के बारे में सवाल किया तो देशमुख ने कहा कि दस्तावेजों के रिकॉर्ड पर आने से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments