scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशउस्ताद अमजद अली खान को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

उस्ताद अमजद अली खान को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

Text Size:

ठाणे, छह मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

चौरसिया ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उस्ताद अमजद अली खान जैसे असाधारण संगीतकार को उनके नाम का पुरस्कार दिया जा रहा है। वहीं, उस्ताद अमजद अली खान ने कहा कि चौरसिया जब बांसुरी बजाते हैं तो ऐसा लगता है मानो उनमें भगवान कृष्ण वास करते हैं।

कार्यक्रम में गुरुकुल प्रतिष्ठान के विवेक सोनार के नेतृत्व में 75 कलाकारों ने भारत की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में बांसुरी की विशेष प्रस्तुति दी।

आयोजकों ने बताया कि चौरसिया ने आयोजन स्थल में प्रवेश करते ही असहज महसूस करने की बात कही, जिसके बाद वहां डॉक्टर को बुलाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने बताया कि एक त्वरित चिकित्सा जांच के बाद चौरसिया मंच पर आ गए।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments