scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में पंचायतों के उपचुनाव सुरक्षा कारणों से स्थगित, अलगाववादी नेता गिलानी का नौकर भी हिरासत में

जम्मू कश्मीर में पंचायतों के उपचुनाव सुरक्षा कारणों से स्थगित, अलगाववादी नेता गिलानी का नौकर भी हिरासत में

जम्मू कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए पांच से आठ चरणों में उपचुनाव होने वाले थे जो सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं.

Text Size:

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पांच मार्च से निर्धारित पंचायत उपचुनाव सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं. जम्मू कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए पांच से आठ चरणों में उपचुनाव होने वाले हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘राज्य में पांच मार्च से निर्धारित पंचायत उपचुनाव को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है.’

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में पांच मार्च से निर्धारित पंचायत उपचुनाव को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए पांच मार्च से आठ चरणों में उपचुनाव होने वाले थे.

कुमार ने कहा, ‘पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग से मिली जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया. पंचायत उपचुनाव पांच से 20 मार्च के बीच आठ चरण में होने वाले थे.

गिलानी का नौकर गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर घरेलू सहायक के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सिराजुद्दीन गनी को आज शाम गिलानी के घर के बाहर हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए एक पुलिस थाने ले जाया गया.

सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल के रहने वाले गनी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष के वीडियो प्रसारित करने का संदेह है.

पुलिस अधिकारियों ने गनी के हिरासत पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया .

share & View comments